स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का उदघाटन जिलापार्षद गुणसागर , भाजपा नेता राजीव , राजद नेता अमरेन्द्र ने द्वीप प्रज्वलित कर किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केहि बरारी मेंभारत सरकार के निदेश के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन की अध्यक्षता एवं बीपीएम इकलाख के संयोजन में आयोजितने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ जिलापार्षद गुणसागर पासवान , भाजपा नेता राजीव भारती , राजद नेता अमरेन्द्र सिंह संजू ने द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया . उद्घाटन मौके पर अतिथि ने बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान समाज के हर नारी मातृत्व का कल्याण करेगा . नारी सशक्त होंगी समाज सशक्त होगा . नारी स्वस्थ्य होगी परिवार में दुःख छटेंगे . डॉ मुशर्रफ ने बताया कि इस अभियान में प्रत्येक महिलाओं को प्रतिदिन निः शुल्क ओपीडी सेवा , बीपी जाँच ,


सुगर जाँच , टीकाकरण कराना , ब्रेस्ट केंसर एवं सर्वाइकल केंसर का स्क्रीनिंग इस अभियान में मुख्य रूप से सुविधा प्रदान करना है जिसमें महिलाओं की अधिक भागीदारी की जरूरत है . यह अभियान सितम्बर माह के अंत तक जारी रहेगा . कार्यक्रम में अमीत भारती , हेमंत चौहान , रोगी कल्याण की रूबी कुमारी ,बीसीएम मरगूब आलम , विनोद राम , पूनम कुमारी , नूतन कुमारी , नीलू कुमारी , जया कुमारी , सीता कुमारी , प्रियंका कुमारी , दीक्षा कुमारी , सोनिया तिर्की , मोना , अनामिका , रेखा , खुशबु कुमारी , अलका कुमारी , सिंकु सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं महिलाएं मौजद रही .

  

Related Articles

Post a comment