जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने दिया निदेश - सभी बुथों का भौतिक सत्यापन ससयम कर लें

Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सभी विधान सभा स्तर पर तेजी से चल रहा है। कार्य में हुए प्रगति की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित सभी ई.आर.ओ. के साथ किया। साथ ही विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी ए.ई.आर.आ.े के द्वारा किये गये पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा हुई। जैसा की पूर्व से निदेश है कि 15 जुलाई से 29 जुलाई तक शत-प्रतिशत बुथों का भौतिक सत्यापन ई.आर.ओ. के द्वारा किया जाना है। कल अंतिम तिथि है, अभी भी 30 फिसदी बुथों का सत्यापन होना शेष है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया की सभी बुथों का भौतिक सत्यापन ससयम कर लें। बुथों पर ए.एम.एफ. यथा रैम्प, शेड, विद्युत, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था का पूर्ण सत्यापन कर लें। उन्होंने कहा की इसे हर हाल में कल तक शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण के लिए निर्वाचकों का आवश्यकतानुसार स्थानान्तरण किया जाता है। स्थानान्तरण का प्रस्ताव नियमानुकूल और तार्किक होना चाहिए। 10 अगस्त को विहित प्रपत्र में युक्तिकरण के बाद प्रारूप सूची का प्रकाशन किया जाना है, जिसपर 10 अगस्त से 19 अगस्त तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाएगा । दावा एवं आपत्ति का निस्तार के क्रम में किये गये जाँच एवं निष्कर्ष का अभिलेख संधारित करने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया। 28-30 अगस्त तक की अवधि में सभी मान्यता प्राप्त रजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं विधायकों सांसदों के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसकी प्रति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को भेजी जाएगी, जिसपर भारत निर्वाचन आयोग से मतदान केन्द्रों का अनुमोदन प्राप्त होने पर जिला स्तर पर इसका प्रकाशन किया जाएगा.


 बैठक में उप विकास आयुक्त, आशुतोष द्विवेद्वी, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिमी, जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रीय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें.

  

Related Articles

Post a comment