हथियादियरा में मदरसा स्थानांतरण को लेकर चल रहे विवाद की जांच में पहुंचे जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी।

मदरसा इस्लामिया में भूमि कागजातों का जांच करते जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार। 

 हसनगंज. कोढा़ प्रखंड के दिघरी पंचायत अंतर्गत हथियादियरा गांव स्थित मदरसा इस्लामिया‌ के स्थानांतरण व भूमि संबंधित विवाद को लेकर चल रहे मामले में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार मदरसा पहुंच मदरसा भवन व भूमि संबंधित कागजातों का जांच किया. मौके पर अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने मदरसा के वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न बिंदुओं की जानकारी हेड मौलवी अब्दुल मतीन से प्राप्त की. मौके पर मदरसा के हेड मौलवी अब्दुल मतीन ने बताया कि मदरसा के नई कमेटी के द्वारा मदरसा स्थानांतरण की बात बताई जा रही है और विभागीय पत्र में मदरसा को भवनहीन बताया जा रहा है, जबकि मदरसा में 6 कमरे हैं 3 शौचालय और वर्षों से मदरसा संचालित है. मौके पर वर्तमान मुखिया मोहम्मद आसिफ इकबाल ने बताया कि यह मदरसा 1962 से ही संचालित है. जहां कक्षा एक से लेकर 8 तक की पढ़ाई होती है. साथ ही मदरसा का भवन भी बना हुआ है. बावजूद नई कमेटी के द्वारा मदरसा को भवनहीन बताकर अन्य जगह स्थानांतरण की बात की जा रही है. जो बिल्कुल नियम विरुद्ध है. मौके पर मदरसा स्थानांतरण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने मदरसा स्थानांतरण पर रोक लगाने की बात कहते हुए बताया कि आज 1962 से ही मदरसा संचालित है, साथ ही मदरसा का अपना भवन है. मौके पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि मदरसा स्थानांतरण के चल रहे विवाद में जांच को लेकर पहुंचे हैं. जिसमें मदरसा भवन व भूमि के कागजातों का अवलोकन करते हुए अन्य बिंदुओं पर जांच की गई. साथ ही जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जाएगा. इस अवसर पर वार्ड सदस्य अब्दुल्ला सहित मदरसा के शिक्षकगण सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट--  नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment