बरारी में दीपावली, काली पूजा और लक्ष्मी पूजा की धूम — आस्था और प्रकाश से जगमगाया पूरा क्षेत्र

बरारी कटिहार से नीलम को की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में अंधकार पर प्रकाश का पर्व दीपावली काली पूजा लक्ष्मी पूजा में घरों एवं क्षेत्रों में आस्था के साथ जमगाता रहा . लोगों ने नये एवं साफ सुथरे परिधानों में परिवार संग मंदिरों , गुरुद्वारा मै पूजा अर्चना कर घरौ में लक्ष्मी की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की . घरो में दिये जलाये. संठी का हुक्का बनाकर उसे दीपों की लौ से जलाकर एक एक कमरे में प्रवेश कर लक्ष्मी घर दरिद्र बाहर परम्परागत ढंग से करते हुए घर के मुख्य द्वार के सामने जलाकर किया गया . श्रीश्री 108 मनोकामना सिंद्ध काली मंदिर गांधी स्मृति भवन काढ़ागोला , प्राचीन काली मंदिर लक्ष्मीपुर , सरदरनगर भवानीपुर काली मंदिर , बकिया रानीचक काली मंदिर , रौनिया घुसकी काली मंदिर , भैसदीरा , काबर गुरुमेला , भण्डारतल नयाटोला , कुँवर टोला  सहित काली मंदिर में आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई . 

आज मंदिरों में उमड़ेगी श्रद्धालु की भीड़ ।।

  

Related Articles

Post a comment