मुहर्रम में लाईसेंस अनिवार्य डीजे प्रतिबंधित रहेगा . अश्लील गाना अफवाह पर सख्ती से निपटा जायेगा

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत मोहर्रम का त्योहार को शांति व सदभाव के साथ मनाने को बरारी थाना परिसर में एसडीपीओ सदर टू धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में बीडीओ किशोर कुणाल , कोढ़ा पुलिस निरिक्षक उमेश कुमार व थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैठक में एसडीपीओ सदरटू ने बताया कि क्षेत्र में होने वाले मुहर्रम का त्योहार को निकाली जाने वाली ताजिया जुलुस के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य हैं . जिसमें मुहर्रम कमिटि के अलावा पचास कार्यकर्ता की निगरानी में स्वीकृत रूट चार्ट के मुताविक सुरक्षित व व्यवस्थित पहलाम तक का कार्यक्रम पूरा करने में प्रशासन का सहयोग करें . साथ डीजे नही बजाने को लेकर उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए बताया कि अनियंत्रित डीजे की आवाज से हार्ट के मरीज एवं वृद्ध व्यक्ति आदि को कठिनाई होती हैं . डीजे की तेज आवाज में क्राईम की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता हैं . डीजे पकड़े जाने पर पाँच लाख का जुर्माना है . त्योहार को आपसी भाई चारगी के साथ पूर्व की भाँति मनायें . बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान , जिला पार्षद गुणसागर पासवान , मुखिया मो० इब्राहिम , उपमुख्य पार्षद अमन कुमार , देश गौरव , चन्द्रमोहन सिंह , अमरेन्द सिंह , प्रमुख प्रतिनिध इलियास , केदार सिंह , भूपेन्द्र सिंह , संजय चौधरी , राजकुमार यादव , तारकेश्वर भारती , जलालुद्दीन , मो० बीसल , हबीबुर रहमान , पुअनि ज्योति कुमारी , अभिषेक कुमार , रंजन शर्मा , विजय कुमार , गौरव कुमार सहित पुलिस अधिकारी बैठक में मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment