पीएम मोदी के आगमन को लेकर डीएम और एसएसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ की ब्रीफिंग



मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के अवसर पर सुरक्षा  मानक के अनुरूप विधि व्यवस्था  एवं अन्य आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई तथा उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया. विदित हो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 अक्टूबर को मोतीपुर स्थित चीनी मिल मैदान में कार्यक्रम निर्धारित है.


भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों के सफलतापूर्वक संपादन हेतु संयुक्तादेश जारी कर महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है तथा दायित्व का निर्धारण किया गया है. सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.


कार्यक्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सघन गश्ती  करते हुए विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश किया गया है। सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो तथा सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बना रहे,  इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात को सक्रिय एवं तत्पर  रहने तथा रूट लाइनिंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया है.


आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मैं की गई है जिसका दूरभाष  संख्या 0621-155304, 18003451061  (टॉल फ्री) है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है। 


संपूर्ण गतिविधियों की निगरानी एवं नियंत्रण हेतु जगह-जगह पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया गया है। सुरक्षा मानक के दृष्टिकोण से प्रवेश द्वार पर कड़ाई से  फ्रिस्किंग की जाएगी।

कार्यक्रम स्थल पर  प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक तिरहुत ने भी विजिट कर स्थिति का जायजा लिया है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment