मतगणना स्थल का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण : चार जून को होगा मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र..


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 4 जून को मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के  मतगणना का कार्य बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। इसका सफल एवं सुव्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करने के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ अहियापुर के बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया.


जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के मानक एवं दिशा निर्देश के अनुरूप पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना  का कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया। इसके लिए अहियापुर स्थित मतगणना केंद्र पर आवश्यक तैयारी जारी है.


जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष के अंदर एवं बाहर की सभी आवश्यक व्यवस्था संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।


विदित हो कि मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार निर्वाची पदाधिकारी हैं. इस लोकसभा के अंतर्गत गायघाट ,औराई, बोचहां ,सकरा , कुढ़नी एवं मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र आता है. सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं. 


जबकि वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर, कांटी , बरूराज, पारू साहेबगंज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र आता है. सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं।इस लोकसभा क्षेत्र का जिला पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी है.


जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जगह-जगह पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिया। इसके अतिरिक्त महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, यूरिनल एवं वॉशरूम की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुगोचर एवं  उपयुक्त स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया ताकि किसी को कोई कठिनाई नहीं हो। उन्होंने मतगणना केंद्र पर निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बिजली को दिया। इसके अतिरिक्त जरूरी जगह पर बैरिकेडिंग करने,जाली लगाने , खाने-पीने की व्यवस्था रखने, आदि की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment