

पीएम के आगमन से पहले सभा स्थल का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 08-May-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री के 13 मई को मुजफ्फरपुर के पताही आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण,भीड़ नियंत्रण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के निमित्त अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर वाहन पार्किंग स्थल का चयन, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार, बिजली व्यवस्था, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सहित कई अन्य आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण कर ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ,नगर आयुक्त नवीन कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे

Post a comment