DM और SSP ने मतगणना केंद्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी का किया निरीक्षण : प्रत्याशी प्रतिनिधियों से लिया फीडबैक
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Nov-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं मानकों के अनुरूप मतगणना कार्य के सफल, सुचारु एवं पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
इस प्रशिक्षण में काउंटिंग सहायक, काउंटिंग ऑब्जर्वर तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया से जुड़ी सभी तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को पोस्टल बैलेट की गिनती, ईवीएम मतों की गणना की प्रक्रिया, मतों की वैधता से संबंधित प्रावधान, राउंडवार काउंटिंग के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों और आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार से बताया.
प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक विधानसभावार मतगणना के क्रमिक चरणों की बारीकियों को समझाया गया। मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षणार्थियों से उत्पन्न होने वाली शंका के समाधान हेतु पूरक प्रश्न आमंत्रित किए गए तथा उसका नियमानुसार समाधान कर समझाया गया. मतगणना के दौरान पारदर्शिता, सटीकता और धैर्य बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया ताकि परिणाम पूरी निष्पक्षता के साथ सामने आएं. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र का अवलोकन करते हुए सभी कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि “मतगणना लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील चरण है. इसलिए प्रत्येक कर्मी का यह दायित्व है कि वे निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका को भलीभांति समझें, नियमों का अक्षरशः पालन करें और मतगणना दिवस पर समय से उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें.
उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन मतगणना की स्वच्छता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि, विलंब या अस्पष्टता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों से अपेक्षा की कि वे लोकतांत्रिक परंपराओं और निर्वाचन आयोग की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें, ताकि मुजफ्फरपुर जिला सुचारु और शांतिपूर्ण मतगणना का आदर्श प्रस्तुत कर सके.
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मतगणना केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं — जैसे कि सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत एवं आईटी, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा — पूरी तरह सुनिश्चित कर दी गई हैं।
प्रशिक्षण व्यवस्था का संचालन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय कुमार द्वारा किया गया, जो प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी हैं। उनके निर्देशन में प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाएं और मॉनिटरिंग की गई ताकि किसी भी कर्मी को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था का जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रत्याशी प्रतिनिधियों से बातचीत कर मतगणना केंद्र की व्यवस्था को लेकर उनके सुझाव और फीडबैक प्राप्त किए. प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा की गई तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर सभी व्यवस्थाएं समय से क्रियाशील रहें और प्रत्येक कोषांग के अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह सतर्क रहें.
मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। केंद्रीय सुरक्षा बलों, जिला पुलिस एवं मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर यह सुनिश्चित किया गया है कि मतगणना दिवस पर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके। सीसीटीवी से पूरे परिसर की सतत निगरानी होगी, और हर विधानसभा वार काउंटिंग परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की इस तैयारी और समन्वित प्रयासों से स्पष्ट है कि आगामी मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित माहौल में संपन्न होगी — जिससे लोकतंत्र की गरिमा और विश्वसनीयता और भी सशक्त होगी.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


Post a comment