

सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम को लेकर डीएम ने छापेमारी का दिया निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Sep-2023
- Views
समाहरणालय सभागार में डीएम कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर नियंत्रण के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सभी नगर पंचायत,नगर निकाय,नगर निगम, महाप्रबंधक उद्योग को नियमित रूप से छापामारी करने का निर्देश दिया गया। छापामारी से संबंधित प्रतिवेदन डीएफओ को ससमय उपलब्ध कराते हुए सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रत्येक माह में दो बार अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया तथा बैठक की कार्यवाही को जिला वन अधिकारी सह सदस्य सचिव पूर्णियां को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सीपीसीबी पोर्टल पर इसे अपलोड करना आवश्यक है। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला वन पदाधिकारी,सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a comment