नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ कि बैठक



Reporter/Rupesh Kumar


मुज़फ़्फ़रपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 हेतु सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारी को लेकर बैठक किया।उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को संशोधित कार्यक्रम से अवगत करा दे. पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संचालन के लिए कार्मिकों के प्रशिक्षण और रेंडमाइजेशन, ईवीएम का मॉक पोल के संबंध में निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा की इस निर्वाचन में FRS फेस रिकॉग्निशन सिस्टम और OCR टेक्नीक का प्रयोग किया जायेगा. इस संबंध में आई टी प्रबंधक को तकनीशियन को प्रशिक्षित करने के संबंध में निदेेश दिया।इसके अतिरिक्त वाहन,व्यय अनुश्रवण बज्र गृह मतगणना स्थल की तैयारी की भी समीक्षा की गई। एफ एम टी, एस एस टी दल को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया गया।सभी कोषांगो को पुनः सक्रिय होकर कार्य करने का निदेश दिया गया. बैठक में डीडीसी, अपरसमहर्ता, सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे

  

Related Articles

Post a comment