

नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने को लेकर डीएम ने सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ कि बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Dec-2022
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मूज़फ्फरपुर : नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 को जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित कराने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की । उन्होंने चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण एवं उन्हें सामग्री एवं पुलिस दण्डाधिकारियों के साथ संबद्ध करने के आवश्यक निदेश दिये। सभी निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत/नगर निगम को पीसीसीपी, सेक्टर का मतदान केन्द्र तक डिस्पैच को ससमय सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । मतदान केन्द्रों पर आवश्यक विद्युत सम्बद्ध कनेक्शन अनिवार्य रूप से करने के साथ-साथ चुनाव में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। ओसीआर को शत् प्रतिशत कराने तथा अन्य तकनीकी प्रशिक्षण के लिए आईटी मैनेजर को निदेश दिया गया है। बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा 443 के अन्तर्गत नगरपालिका निर्वाचन 2022 के सुगम एवं सफल संचालन हेतु मतदान कर्मियों एव पदाधिकारियों को जिला स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के निमित् मतदान के पश्चात् पोल्ड ई0वी0एम0 को मतगणना हेतु जिले के दो स्थान क्रमशः महिला शिल्पकला महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर एवं बी0बी0काॅलेजिएट, मुजफ्फरपुर को मतगणना हाॅल के रूप में चिन्हित् किया गया है. मतगणना परिसर में विधि व्यवस्था, आवश्यक ड्रॅाप गेट, बैरेकेडिंग की व्यवस्था एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। आई0टी0 कोषांग से समन्वय स्थापित करते हुए आयोग के निदेशानुसार आई इन्फाटेªक्चर एवं आवश्यकतानुसार सी0सी0टी0वी0/विडियोग्राफी लगवाना सुनिश्चित करने को कहा गया ।

Post a comment