

जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोध समिति की बैठक में DM प्रणव कुमार ने दिए कई निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Sep-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोध समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस बैठक में मानव व्यापार की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा गठित मानव व्यापार विरोधि इकांई द्वारा किये गये कार्याें की समीक्षा हुई। जिला पदाधिकारी ने कहा की मामले के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया। जिलान्तर्गत मानव व्यापार के तहत पुलिस थाना, रेल थाना एवं महिला हेल्प लाईन में दर्ज वादों की समीक्षा हुई। इस बिन्दु पर जिला पदाधिकारी ने थाना एवं महिला हेल्प लाईन में आये वादों को समेकित करके रिर्पोट समर्पित करें। बाल श्रम अधीक्षक इसे समन्वयित करें। महिला हेल्प लाईन द्वारा मानव व्यापार के पीड़िताओं के पुनरवास हेतु किये गये प्रयासों की समीक्षा हुई.
डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. ने बताया की 28 महिला पिरित को दो लाख अस्सी हजार रूपए स्वरोजगार हेतु दिया गया। दस प्रति पीड़ित महिला को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया की पंचायत सरकार भवन पर स्थायी रूप से बाॅल पेन्टिंग कराकर इसे तमाम नियमों अधिनियमों एवं आवश्यक फोन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें.
बैठक में सीटी एस.पी. अरविन्द कुमार, डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इंकाई, दिलीप कुमार कामत, जिला परिषद् अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थें।

Post a comment