डीएम प्रणव कुमार ने प्रोजेक्ट मोनेटिरिंग ग्रुप की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ की, दिए कई निर्देश



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : प्रोजेक्ट मोनेटिरिंग ग्रुप की बैठक जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया। जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य विभागों को पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निदेश दिया कि ससमय कार्यों को गुणवता के साथ पूर्ण करें । अखाड़ाघाट जीरोमाईल के पास आए दिन जाम और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने विशेष निदेश देते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन सुचारू ढंग से करे। जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और डीएसपी टाउन संयुक्त रूप से शहर में ओटो रिक्शा /ई रिक्शा के परिचालन मार्ग निर्धारण कर प्रस्ताव देगें। सघन जाँच अभियान चलाने का भी निदेश दिया गया है। लाईसेंस और प्रदूषण जाँच सतत् करने का निदेश दिया गया। स्पष्ट निदेश दिया गया  कि शहर के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त वाहन ही शहर में परिचालित रहेंगें। बाहर के लिए वाहन आटो शहर से बाहर परिचालित होगेें। आरसीडी, पुल निर्माण निगम, एनएच, विद्युत विभाग के कार्यो का भी समीक्षा हुई। एलएईओ द्वारा निर्माणाधीन कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्यो की भी समीक्षा हुई । बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी,  अपर समाहर्ता संजीव कुमार, योजना पदाधिकारी बबन कुमार, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी ,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment