

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम-एसएसपी ने क्षेत्रों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं...
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2025
- Views
कहा - श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोपरि,
अधिकारियों को विभागवार अलग-अलग मिला टास्क, कार्य में तेजी लाते हुए जल्द पूरा करने का सख्त निर्देश-
`80 कंट्रोल रूम, 18 चिकित्सा शिविर, 150 ट्रॉली, शौचालय, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, आवासन आदि की रहेगी सुदृढ़ व्यवस्था`
मुजफ्फरपुर : सावन माह में बाबा गरीब नाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने आते हैं। श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने फकुली मोड़ से बाबा मंदिर तक भ्रमण किया। इस अवसर पर अधिकारीद्वय ने श्रद्धालुओं के लिए कांवरिया पथ पर जगह जगह आवासन की सुविधा तथा जगह जगह शौचालय ,पेयजल की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम की स्थापना, चिकित्सा शिविर, यातायात, साफ सफाई , नाला पर जगह जगह स्लैब लगाने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी सक्रियता एवं तत्परता से अपने-अपने विभागीय दायित्व का जिम्मेदारी से ससमय पूरा करने को कहा। उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व
को संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, प्रतिदिन के कार्यों का मॉनिटर कर तेजी लाने तथा सभी कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा कराने को कहा.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदेह होने तथा सावधान करते हुए कहा कि कार्य में कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे बल्कि कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इस स्थल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को खोजे जाने पर अनुपस्थित पाये गये। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने डीईओ को शो- -काउज करने तथा वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उन्हें सरकारी कार्य के प्रति गंभीर एवं उत्तरदायी होने की सीख दी। गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवासन स्थल एवं कांवरिया पथ पर पर्याप्त संख्या में जगह-जगह शौचालय एवं चापाकल लगाया जाना है। इसके लिए कार्यपालक अभियंता मोतीपुर की खोज की गई तथा वे अनुपस्थित पाये गये। इनसे भी शो-काउज करने तथा वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया.
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा आरडीएस कॉलेज, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की में कांवरियों के आवासन हेतु सुविधा संपन्न टेंट सिटी बनाया जाना है। किंतु कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी /असंतोष प्रकट करते हुए अपर समाहर्ता राजस्व को प्रतिदिन मॉनिटर कर 10 जुलाई तक सभी कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
कांवरिया पथ पर श्रद्धालु भक्तों को कोई कष्ट न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। उनका निर्वाध, सुगम एवं सुरक्षित गमनागमन बनाए रखने एवं सहयोग प्रदान करने हेतु जगह-जगह पर 80 कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की जाएगी। कांवरिया पथ पर श्रद्धालु भक्तों की चिकित्सीय सहायता हेतु जगह-जगह पर 18 मेडिकल कैंप लगाये जाएंगे तथा डॉक्टर, स्वास्थ कर्मी, दवा की व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त एंबुलेंस की तैनाती की जायेगी। कांवरियों की सुविधा एवं सुरक्षा के अतिरिक्त उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए बाबा नगरी मुजफ्फरपुर स्थित आरडीएस कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कलाकारों द्वारा बाबा भोलेनाथ पर आधारित भक्ति गीत- संगीत प्रस्तुत किये जाएंगे।
कांवरिया पथ पर भयमुक्त, निर्वाध एवं सुरक्षित गमनागमन बनाये रखने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने के लिए महत्वपूर्ण जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 150 ट्रॉली की व्यवस्था की गई है जिसका उपयोग पुलिस विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने हेतु किया जाएगा।
सावन के पवित्र महीना में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने हेतु नियमित साफ-सफाई का प्रबंध करने तथा टूटे-फूटे नाले पर स्लैब लगाने का निर्देश दिया। कांवरिया पथ, मंदिर तथा निकटवर्ती अन्य शहरी क्षेत्रों में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को श्रद्धालुओं के रूट लाइन का भ्रमण कर जर्जर तारों /विद्युत पोल को हटाने तथा नया बिजली तार/पोल लगाने का निर्देश दिया।
विदित हो कि 13 जुलाई को द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय में श्रावणी मेला 2025 का उद्घाटन किया जाएगा.
जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण रविचंद्र कार्यपालक अभियंता पीएचइडी मुजफ्फरपुर मुकेश कुमार सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment