

मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नि:शुल्क जांच शिविर में मरीजों को दिया हेल्थ टिप्स
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2024
- Views
रेणु उद्यान के पास जीवन ज्योति मेडिकल एजेंसी के तत्वावधान में मेदांता हास्पिटल के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के नेतृत्व में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीज के ब्लड प्रेशर डायबिटीज और ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई। हर उम्र के लोग इसमें शामिल हुए। गरीब तबके के मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मेदांता हास्पिटल के डाक्टर राहुल ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी। समय पर दवा का सेवन और मार्निंग वाक करने को कहा। जीवन ज्योति एजेंसी के प्रोपराइटर रमण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गयी। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मरीज ने स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर कार्य है इससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को काफी लाभ मिलता है।

Post a comment