

एआईओआर के मेडिकल निदेशक एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष सिंह ने किया दो जटिल कूल्हे का एक साथ सफल प्रत्यारोपण
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Apr-2023
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
पटना: प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ और रोबोटिक माध्यम से कूल्हे का प्रत्यारोपण करने में पायनियर डॉ आशीष सिंह ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल डॉ आशीष सिंह ने बेंगलुरु में एक 30 साल की युवती के दोनों खराब हो चुके कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया है। इस बारे में एआईओआर के मेडिकल निदेशक डॉ आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित नारायणा हृदयालय में एक 30 साल की युवती के दोनों कूल्हे का रोबोटिक प्रत्यारोपण किया है। दरअसल इस युवती को बचपन से ही डेवलपमेंटल डिस्प्लेशिया ऑफ़ हिप नाम की कूल्हे की बीमारी थी। इस बीमारी में कूल्हा डेवेलप नहीं हो पाता है। जिसके कारण मरीज को चलने में असमर्थता होती है। एआईओआर, पटना के मेडिकल निदेशक डॉ आशीष सिंह ने कहा इस युवती के दोनों कूल्हे को एक ही बार में रोबोटिक विधि द्वारा सफलता से ऑपरेट किया गया। इस पूरे ऑपरेशन में करीब 3 घंटे का वक्त लगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस जटिल प्रत्यारोपण को करने के लिए बेंगलुरु के इस अस्पताल के द्वारा विशेष रूप से उनको आमंत्रित किया गया था। मरीज़ अब बिलकुल स्वस्थ है और अपने से चल पा रही हैं।

Post a comment