डॉ दुर्गेश राय के समस्तीपुर जदयू के जिलाध्यक्ष मनोनीत, हर्ष का माहौल ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद पर जद यू के कद्दावर नेता डॉ दुर्गेश राय व जद नेत्री शकुन्तला वर्मा के समस्तीपुर नगर जद यू अध्यक्ष के पद पर मनोनयन से समस्तीपुर जिला सहित पूरे  हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड पार्टी में हर्ष का माहौल है।दोनों नेताओं के मनोनयन पर समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने दोनों नेताओं को पार्टी के प्रति समर्पित एवम ईमानदार छवि वाला नेता बताया। उनके मनोनयन पर पूर्व विधायक राजकुमार राय सहित समस्तीपुर जिला जद यू उपाध्यक्ष सह  जद यू नेता विजय कुमार यादव, वरिष्ठ जद यू नेता विमल कुमार जितेंद्र, प्रखंड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, प्रखंड जद यू अध्यक्ष बिथान कैलाश राय, जद यू नेता शिवशंकर यादव, रामचंद्र यादव,रामचंद्र पासवान, जीवछ कुमार राय, रविंद्र कुमार रवि, अवधेश कुमार राय, राजेश कुमार राकेश ,शत्रुघ्न मंडल,गरीब मालाकार, रजनीश कुमार राजू,नवीन पूर्वे ,ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू,अमर कुमार कर्ण, रामउदगार प्रसाद सिंह, कामो महतो , लालन गवास्कर, डॉ रामानंद यादव,चन्द्रदेव प्रसाद, पन्नालाल यादव, रामानंद यादव, मनटुन यादव,राजेश कुशवाहा ,सुनील कुमार महतो, दीपक कुमार , धर्मेंद्र यादव, बिजली देवी, अनिल राउत, वैदहीशरण सिंह, सुजीत झा सहित पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य जद यू नेता व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी ।

  

Related Articles

Post a comment