

मूसलाधार बारिस मे रामजानकी मंदिर के सामने जल जमाव से आमजनों की परेशानी बढ़ी .
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jul-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत काढागोला स्टेशन बाजार से रामजानकी ठाकुरबाड़ी बारीनगर जाने वाली व्यस्तम सड़क में मंदिर के सामने जलजमाव की समस्या से आमजनो में आक्रोश व्याप्त है . काढागोला स्टेशन एवं बाजार से गुरुद्वारा , एसबीआई शाखा सहित करीब दस टोला एवं मोहल्ला के लोगों का एकमात्र आवागमन का पीसीसी सड़क जो जर्जर हो चुका हैं . मंदिर के सामने जल जमाव की भारी समस्या से जूझ रहे लोगों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन कोई भी ध्यान देने वाला नही हैं . जनता की समस्या से किसी को कोई लेना देना नही हैं . बारिस के मौसम में लोगों को इतनी परेशानी उठानी पड़ रही हैं जिसे देखने के बाद भी सभी मौन धारण किये हुए हैं . यह मुख्य एवं व्यस्तम सड़क से पंचास गाँव का आवागमन होता हैं . ग्रामीणों ने पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया है .

Post a comment