

मुजफ्फरपुर में इस वजह से सैकड़ों छात्रों ने ली छात्र राजद की सदस्यता
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जन जन के नेता आर्थिक न्याय के योद्धा तेजस्वी यादव जी के जनविश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर राजद पार्टी कार्यालय जुरन छपरा में बीआरएबीयू अध्यक्ष हैदर निजामी के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया गया. जिसका संचालन छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विश्विद्यालय प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने किया.
इस कार्यकर्ता बैठक में विश्वविद्यालय के ही मजबूत छात्र रिशव कुमार उर्फ लक्की शुक्ला के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता के उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने आर्थिक न्याय के योद्धा तेजस्वी यादव के 17 महीने में किए गए कार्यों ,05 लाख दिए नौकरी,खेल में मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया और छात्रों ने कहां की तेजस्वी यादव ही अब बिहार का नौकरी, औद्योगिक क्षेत्र में, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में विकास करेंगे बाकी सब ऊर्जा विहीन हो गया है इसलिए हमलोग ऊर्जा वाले नेतृत्व में काम करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने छात्र राजद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की छात्र ऊर्जा से भरपूर होते है छात्र राजद की भूमिका मुजफ्फरपुर से बड़ी संख्या में रहेगी करीब एक हजारों की संख्या में छात्र मुजफ्फरपुर से जन विश्वास रैली में शामिल होंगे।
छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने कहां की तेजस्वी यादव ने जो 17 महीने में शिक्षा, नौकरी, स्वास्थ्य, औद्योगिक क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में जो काम किए है उससे प्रभावित होकर सभी जगह के छात्र उत्साहित होकर छात्र राजद की सदस्यता लेकर ऊर्जा से ओत प्रोत तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का विकास देख रही है.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित छात्र राजद के पूर्व प्रदेश प्रधान महासचिव चंदन यादव, पूर्व प्रत्याशी शंकर राय,विश्विद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी,नव मनोनित जिला प्रभारी राजा बाबू,अविनाश कुमार,प्रकाश कश्यप,विकास यादव,चंदन सिंह,रिशव कुमार उर्फ लक्की शुक्ला, मो सज्जाद,मगफूर आलम,राहुल यादव,विकास सहनी ,राजू यादव, रतन चौधरी,आर्यन यादव,गुड्डू यादव,सुभाष यादव,शिवम कुमार,अवनीश राहुल,गौतम कुमार,सरोज कुमार,फैज अकरम,धनंजय ठाकुर,आकाश कुमार सहित सैकड़ों छात्र राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a comment