

सीबीएसई 10वीं में पीसी हाई स्कूल पटसा के छात्र दुर्गेश आनंद 96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने
- by Raushan Pratyek Media
- 14-May-2024
- Views
अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ
समस्तीपुर : हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा के छात्रों ने 12वीं की तर्ज पर दसवीं कक्षा के परिणाम में भी परचम लहराया। दसवीं कक्षा के छात्र दुर्गेश आनंद ने 96.4% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं अभिनव शर्मा ने 95.2% अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के 16 छात्रों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया, 44 छात्रों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किया, जबकि 82 छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किया,शेष सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट प्रकार छात्रों तथा शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। विद्यालय के छात्र विनीत कुमार सिंह ने 94%, आयुष चौधरी 93.5%, आदित्य प्रकाश 93.5%, अंकित चौहान 93.6%,प्रिंस कुमार पोद्दार 93.3%, वैभवी मिश्रा 93.1%, आशीष कुमार 93.6%, ऋषभ राज वत्स 90.3%, आशीष कुमार 90.6%प्रतिशत अंक लाकर हर्षित महसूस कर रहे थे। इस मौके पर निदेशक राम किशोर राय ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों से ही हमारे छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों , शिक्षकों तथा विद्यालय के समस्त कर्मियों को बधाई दी तथा अच्छी लगन से मेहनत करने की अपील की ताकि भविष्य में इससे भी उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की जा सके। मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्रा, दयाशंकर साहू, ललन कुमार झा, राजकुमार मिश्रा, रवि शंकर सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

Post a comment