प्रशासन गाँव की ओर तीन पंचायतों के शिविर में 241 आवेदन पड़े . निष्पादन जीरो रहा
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Dec-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पश्चिमी बारीनगर पंचायत , लक्ष्मीपुर , रौनिया पंचायतों में बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज के निगरानी में सुशासन सप्ताह प्रशासन गाँव की ओर शिविर में कुहरे के बीच 241 लोगों ने आवेदन दिया . बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने बताया कि तीनो पंचायतों के शिविर में सरकार की योजनाओ विकास कार्यों की चर्चा की गई . शिविर में सबसे अधिक आवास केवाईसी के 160 आवेदन पड़े . शौचालय के तीन , वंशावली के दो , आय प्रमाण पत्र के दो , सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दो , जन्म मृत्यु के एक , एलएसबीए के 34 , विद्युत के तीन , राजस्व के एक , मनरेगा जॉब कार्ड के 33 कुल 241 आवेदन पड़े .


Post a comment