

ढाई लाख लाभुकों का ई.केवाईसी 30 मई तक अनिवार्य . कटेगा नाम - प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
- by Raushan Pratyek Media
- 12-May-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड सभाकक्ष मे आयोजित जनवितरण प्रणाली विक्रेता की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदर्श कुमार की अध्यक्षता में शुरू की गई . बैठक में प्रखड आपूर्ति पदाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि प्रत्येक लाभुकों का मई माह के अंत तक ईकेवाईसी कराना अनिवार्य हैं . जो लाभूक ईकेवाईसी नही कराते हैं उनका नाम कट किया जायेगा . उन्होंने बताया कि प्रखंड में साठ हजार पॉच सौ छह राशन कार्डधारी हैं . दो लाख , तेरासी हजार , आठ सौ बेरानवे लाभुकों में 28 हजार , आठ सौ पचहत्तर लाइकों का ई. केवाईसी हो चुका हैं . दो लाख ,55 हजार सात लाभुकों का ईकेवाईसी पूर्ण कराना लक्ष्य हैं जो प्रखंड के सभी जनवितरण विक्रेता को हर हाल में पूरा करना हैं . यदि कोई भी लाभूक ई केवाईसी कराने से चुकते हैं तो उनका नाम सूचि से कट सकता हैं . सभी लाभुकों से अपील की हैं कि जनवितरण विक्रेता से ईकेवाईसी अवश्य करा ले ताकि आपूर्ति कार्य में सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से चलाया जा सके . बैठक में प्रखंड आपूर्ति कार्यपालक सहायक अमीत कुमार शर्मा, विनोद सिंह , इंद्रमोहन यादव , डीलर संघ अध्यक्ष अजीत सिंह बंटी , सचिव अजय यादव , दीपजय सहित प्रखंड के जनवितरण विक्रेता मौजूद रहे .

Post a comment