16.jpeg)

मुजफ्फरपुर में सुबह सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ - कुख्यात अपराधी घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बिहार में इन दिनो अपराधियों का मनोबल चरम पर है, राज्य के किसी न किसी जगह से अपराधिक घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है, ऐसे में पुलिस अब उनपर लगाम लगाने को तैयार है. वही सुबह सुबह मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात को इस गोली बारी में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में पुलिस के द्वारा भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार बैंक लूट कांड के अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने चलाने लगी गोली, जिसके जवाब में पुलिस ने भी चलाई गोली, इसमें कांटी क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रंजन पटेल को गोली लगी। है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, साथ ही पुलिस ने बैंक लूट प्रयास के दौरान लूटी गईं पुलिस राइफल बरामद. इस मुठभेड़ में पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की गई जिसमे पुलिस की गाड़ी के बोनेट पर और शीशा पर गोली लगी है. आत्मरक्षा में पुलिस फायरिंग में अपराधी पर चलाई गोली, इस करवाई में पुलिस ने महज 40घंटो में लूटी कई राइफल किया बरामद. आगे की करवाई में जुटी है पुलिस. मामला कांटी इलाकें का है.

Post a comment