

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Feb-2023
- Views
रक्सौल-शनिवार को शहर के कौड़िहार चौक स्थित चौधरी चरण सिंह गोलम्बर पर युवा कांग्रेस सह प्रखंड कांग्रेस कमिटी रक्सौल के बैनर तले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने किया। इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि आम इस आम बजट में बेरोजगारी बेतहाशा महंगाई, मध्यम वर्ग, जीएसटी, किसान, मजदूर एवं महिलाओं के राहत के लिए कोई बात नहीं है। यह बस एक छलावा और दिखावा है। ऐसा लग रहा है कि आम बजट की रुपरेखा पूर्व से तैयार करके रखी गई थी जिसे जबरदस्ती तानाशाही सरकार के द्वारा सदन के पिछले दरवाजे से पेश कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश की एयरपोर्ट, पावर ट्रांसमिशन, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, इंडियन ऑयल जो कभी हिन्दुस्तान की संपत्ति थी, आज गौतम अदानी ग्रुप एवं अंबानी ग्रुप का हो चुका है। कहा कि 2014 में जब पहली बार बीजेपी सत्ता में आयी तो नारा था प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, किसानों की अनाजों के समर्थित मूल्यों को दोगुना, महिला सशक्तिकरण, मजदूर पलायन पर विराम, लेकिन बस एक चुनावी जुमला बन कर रह गया है। यह आम बजट कम चुनावी सगुफ्फा अधिक है। मौके पर ईश्वर चंद्र प्रसाद, हिरालाल साह, राकेश कुमार, जिशान अंसारी, प्रदीप कुमार, आजाद अली, मनीष कुमार, रोहित कुमार, रंजन साह, मुख्तार अंसारी, महेश कुमार, विश्वास कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार तिवारी, रमण तिवारी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a comment