ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . बड़ी ईदगाह मरघिया में छह हजार लोगों ने नमाज अदा की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सोमवार को सुबह से नये परिधानों में बड़े , बच्चे , महिला पुरुष बड़ी ईदगाह मरघिया पहुंचकर ईदगाह में कतार बद्ध बैठे . पश्चिमी बारीनगर पंचायत के करीब छह हजार लोग एक लाव बड़ी ईदगाह में नमाज अदा की. मौलाना अब्दुल तव्वाब ने इंसानियत का पाठ पढ़ाया . अल्लाह ताला की नसीहत से सभी को आगाह किया. ईद की नमाज अडा होते हीं मुखिया मो०अब्दुल्लाह , नियमातुर रहमान , मकबूल हुसैन , मो० मिकाईल , मो० इब्राहिम , मसकुर आलम , मतीन , मो० आलम , शेख हिदायत , मो० जोहैर आलम , अब्दुल बारी , मो० मंजूर आलम , मो० सरफराज आलम , अजहरुल आलम , दिलशाद आलम , मो० तनवीर आलम , मो० इरशाद  ने गले मिलकर ईद की मुबारक देते हुए बच्चों को ईदी भेंट की . प्रखंड क्षेत्रों लक्ष्मीपुर , बारीनगर , सुखासन , बैसागोविंदपुर , दुर्गापुर , सिक्क्ट , बरैटा , सकरैली , काबर , उत्तरी दक्षिणी भण्डारतल , कांतनगर , बकिया सुखाय , मोलनाचक , सुजापुर , जगदीशपुर , शिशिया , बिसनपुर , गुरुमेला में ईद का त्योहार सौहर्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ . इस दौरान सीओ मनीष कुमार , प्रशिक्षु बीडीओ देवाशीष मिश्रा , बीजीआरओ माधवेन्द्र कुमार , थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , हरि प्रसाद यादव , एसआई छोटू कुमार , अभिषेक कुमार , गौरव कुमार  सहित दण्डाधकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे .

  

Related Articles

Post a comment