

ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . बड़ी ईदगाह मरघिया में छह हजार लोगों ने नमाज अदा की
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Apr-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सोमवार को सुबह से नये परिधानों में बड़े , बच्चे , महिला पुरुष बड़ी ईदगाह मरघिया पहुंचकर ईदगाह में कतार बद्ध बैठे . पश्चिमी बारीनगर पंचायत के करीब छह हजार लोग एक लाव बड़ी ईदगाह में नमाज अदा की. मौलाना अब्दुल तव्वाब ने इंसानियत का पाठ पढ़ाया . अल्लाह ताला की नसीहत से सभी को आगाह किया. ईद की नमाज अडा होते हीं मुखिया मो०अब्दुल्लाह , नियमातुर रहमान , मकबूल हुसैन , मो० मिकाईल , मो० इब्राहिम , मसकुर आलम , मतीन , मो० आलम , शेख हिदायत , मो० जोहैर आलम , अब्दुल बारी , मो० मंजूर आलम , मो० सरफराज आलम , अजहरुल आलम , दिलशाद आलम , मो० तनवीर आलम , मो० इरशाद ने गले मिलकर ईद की मुबारक देते हुए बच्चों को ईदी भेंट की . प्रखंड क्षेत्रों लक्ष्मीपुर , बारीनगर , सुखासन , बैसागोविंदपुर , दुर्गापुर , सिक्क्ट , बरैटा , सकरैली , काबर , उत्तरी दक्षिणी भण्डारतल , कांतनगर , बकिया सुखाय , मोलनाचक , सुजापुर , जगदीशपुर , शिशिया , बिसनपुर , गुरुमेला में ईद का त्योहार सौहर्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ . इस दौरान सीओ मनीष कुमार , प्रशिक्षु बीडीओ देवाशीष मिश्रा , बीजीआरओ माधवेन्द्र कुमार , थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , हरि प्रसाद यादव , एसआई छोटू कुमार , अभिषेक कुमार , गौरव कुमार सहित दण्डाधकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे .

Post a comment