

मुजफ्फरपुर में ईद-उल-फ़ितर की धूम - ईद की नमाज अता कर देश में सुख-शांति और तरक्की की मांगी गई दुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Mar-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : 31मार्च यानी आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ईद पर्व मनाया जा रहा है. वही मुजफ्फरपुर में शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी ईद-उल-फ़ितर का पर्व काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर शहर से लेकर गांव के तमाम इबादतगाहों में ईद की नमाज अता की गयी और अल्लाह से देश में सुख-शांति और तरक्की की दुआ मांगी गयी. ईद की नमाज अता करने के बाद सभी नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया है. शहर के बड़ी ईदगाह में उमड़ी नमाज अदा करने को लेकर के भीड़. वही ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के पुखते इंतजाम भी देखने को मिल रहे है.
ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार

Post a comment