बुजुर्ग की पिटाई से मौत, पेड़ काटने को लेकर था विवाद! : जांच में जुटी पुलिस, परिजनों का आरोप...



मुजफ्फरपुर : जिले में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना देर रात की है हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा गांव में है. घटना के बाद गांव में बने तनाव को देख सूचना पर पहुंची कई थाना की पुलिस. मामला हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा गांव वार्ड-12 पटसारा में शनिवार की रात को एक 70 वर्षीय शंकर पासवान की फट्ठे से पीट पीट कर हत्या किया जाने के परिजन ने आरोप लगाया है.


परिजनों ने बताया कि कई दिनों से धमकी मिल रही थी और कल रात को इसी को लेकर आरोपी ने पिटाई किया और फिर बीच बचाव करने गए लोगों को पीटा. आरोपी के द्वारा कहा गया कि अब सबक सिखाएंगे. शनिवार को बकड़ी के लिए जलेबी के पेड़ का पत्ता तोड़ने से मना करने को लेकर विवाद हुआ जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गया. घटना को अंजाम देने के बाद से हमलावर शव को घटनास्थल सड़क किनारे धान के खेत में छोड़कर फरार हो गए.


घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोश में शव को हमलावर के दरवाजे पर ही रखकर हत्था पुलिस एवं वरीय अधिकारियों को सूचना दी. घटनास्थल से सामने पश्चिम ही आरोपी हमलावर का घर है स्थिति तनावपूर्ण होते देख हत्था, पियर और सकरा थाने की पुलिस के साथ डायल-112 की टीम भी पहुंची. फिर डीएसपी-2 ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया और शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


पूरे मामले में डीएसपी ईस्ट टू मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभी की जानकारी में मौत कारण पेड़ को लेकर विवाद था इस मामले में आगे की करवाई किया जा रहा है. डिटेन किया जा रहा है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment