

विद्युत विभाग ने विद्युत बकाया व बिजली चोरी के विरूद्ध अभियान किया तेज
- by Ashish Pratyek Media
- 11-Jan-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में विद्युत चोरी को लेकर विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर करीब दर्जन लोगों पर बरारी थाना में कांड दर्ज किया गया. बरारी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनिय विद्युत अभियंता शिव शंकर कुमार ने बताया कि घुसकी की लुखो देवी, प्रदुमन, मनोज कुमार , रघुवंश, मुन्नी देवी, शंभू पोद्वार, बबलू मडंल, अजय साह, मो० सलीम, मो० कासिम आदि पर विद्युत बकाया के कारण विद्युत विच्छेद किया था. बकाया भुगतान किये बगैर बिजली चोरी की मामला दर्ज किया. जेई ने स्पष्ट किया कि बिजली बकाया का भुगतान समय पर कर अच्छे नागरिक बने. मौके पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के सुपरवाईजर दिलीप रजक, मानव बल मो० तारिक, मो० नजमूल आदि मौजूद रहे

Post a comment