

शिक्षा पर जोर : मुज़फफरपुर के हर बच्चे को स्कूल मे नामांकन है कराना
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Apr-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच के द्वारा अपने शहर मुजफ्फरपुर के बहलखाना स्लम बस्ती मे स्कूल मे नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है और शिक्षित व्यक्ति ही देश के निर्माण में सहयोग कर सकते है . मंच के द्वारा लगातार अपने शहर में शिक्षा जागरूकता, नाटक, लोकगीत, पठन समाग्री देकर जागरुक किया जाता है वर्तमान समय मे शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान कार्यक़म का आयोजन किया जा रहा. साथ ही शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत शहर के बड़े बड़े स्कूल मे निशुल्क नामकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू है अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक है. इस नामकन अभियान मे एक प्रयास मंच भी सरकार के इस अभियान में साथ है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रवेशोत्सव पर आधारित " देख शुरू भइले बा ऐडमिसन,आइल नाम लिखावे वाला सीजन " लोकगीत के द्वारा शहर के स्लम बस्ती व अन्य बस्ती में जाकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा इसका शुरुआत हो गई है ताकि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे ये भी बच्चे पढ़े और अपने साथ ,परिवार, समाज ,देश का नाम रौशन करे .जागरूकता अभियान के बाद बच्चो का नामांकन भी कराया जायेगा . कार्यक्रम मे लोक कलाकार सुनील कुमार ने कहा की शिक्षा एक गहना है इसे पाकर व्यक्तित्व का विकास होता है समाज के सर्वांगिक विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है.साथ ही मै संजय रजक अपने मंच के माध्यम से शहर के समाजिक संगठन, सामाजिक व्यक्ति व अन्य लोगो से एक अपील करता हूँ कि आप लोग भी आगे आकर बच्चो का स्कूल मे नामकन कराये ताकि अपने शहर मुज़फफरपुर के सभी बच्चे पढ़े और सभी बच्चे आगे बढे और अपने परिवार समाज शहर देश का नाम रौशन करे. कार्यक्रम मे लोक कलाकार सुनील कुमार, संजू देवी, रोहन मल्लिक, गंगाजली देवी, संजय रजक व बस्ती के लोग उपस्तिथ थे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

Post a comment