

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ - चर्चित मादक पदार्थ तस्कर को लगी गोली
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर शहर का चर्चित स्मैक/मादक पदार्थ डीलर मनोज साह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ कर दूसरे तस्करो के ठिकानों पर छापेमारी करने जा रही थी तभी मनोज साह ने दरोगा का पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायर करने लगा - गरिमत रही की गोली पुलिस गाड़ी पर लगी - हालाकि जवाबी करवाई में पुलिस के गोली से कुख्यात तस्कर मनोज साह के पैर के गोली लगी - जिसे एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया -
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है...!
रिपोर्टर/Rupesh Kumar

Post a comment