

मानसून एवं श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर ऊर्जा सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2025
- Views
डिस्कॉम और ट्रांसमिशन कंपनियों को दिए निर्देश – लाइव लाइन मेंटेनेंस, प्रशिक्षित मानवबल की तैनाती, ग्रिड , पी एस एस एवं लाइन निरीक्षण और आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर
पटना, 3 जुलाई 2025: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं ऊर्जा सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने आज उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार की वितरण कंपनियों – एनबीपीडीसीएल और एसबीपीडीसीएल तथा ट्रांसमिशन (बीएसपीटीसीएल) के वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में दोनों डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार एवं श्री राहुल कुमार, मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा फील्ड के अभियंतागण उपस्थित रहे। बैठक में मानसून की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा की गई और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि वर्षा ऋतु में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति बाधा का सामना न करना पड़े।
ऊर्जा सचिव ने विशेष रूप से उत्तर बिहार क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एनबीपीडीसीएल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और ठोस तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुरक्षण कार्यों को संभवतः लाइव लाइन पर ही पूरा किया जाए ताकि आपूर्ति बाधित न हो। सचिव ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि अनुरक्षण कार्यों के लिए प्रशिक्षित मानवबल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, और यदि कोई एजेंसी प्रशिक्षित स्टाफ देने में विफल रहती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि सभी पावर सबस्टेशनों का अनुरक्षण कार्य कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता की उपस्थिति में किया जाए और अधीक्षण अभियंता इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें। सभी फ्यूज काल सेंटरों की भी लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
ऊर्जा सचिव ने 11 केवी, 33 केवी लाइनों एवं डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के मेंटेनेंस कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने जल जमाव एवम् बाढ़ इलाकों में सभी विद्युत पोल की ग्राउटिंग और ट्रांसमिशन टॉवर फाउंडेशन की निरीक्षण करने को कहा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे आंधी-पानी के दौरान सुरक्षित रूप से स्थापित रहें। इसके अलावा, आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक विद्युत सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखने का निर्देश दिया गया।
सचिव श्री सिंह ने श्रावणी मेले की दृष्टि से भी तैयारियों को पुख्ता करने पर बल दिया और कहा कि श्रद्धालुओं को बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। बीएसपीटीसीएल के साथ हुई बैठक में सचिव ने ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइनों के अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर एवं तकनीकी मैनुअल के अनुसार ही हों। उन्होंने इमरजेंसी रेस्टोरेशन सिस्टम को सक्रिय रखने, हाल ही में किए गए ग्रिड निरीक्षणों की फाइंडिंग्स पर शीघ्र अनुपालन करने तथा ट्रांसफॉर्मर और ट्रांसमिशन लाइनों के आसपास के पेड़ों की टहनियों की नियमित छंटाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने राज्यभर में हॉटलाइन मेंटेनेंस को शीघ्र लागू करने, ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट डिटेक्शन हेतु नवीन तकनीकों का प्रयोग करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उनके अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द आरंभ करने को कहा। ऊर्जा सचिव ने मुख्यालय की टीम को सभी तैयारियों का नियमित फील्ड निरीक्षण करने एवं समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी।
उन्होंने कहा कि लोगों को 24 X7 निर्बाध एवम् गुणवत्ता पूर्ण बिजली आपूर्ति करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए ऊर्जा परिवार के सभी सदस्यों को सतत सजग एवम् अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहना होगा।

Post a comment