

विद्यालय में प्रवेसोत्सव समारोह अयोजित, आठ शिक्षकों ने दिया योगदान, ग्रामीणों में खुशी।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसनपुर में प्रवेसोत्सव समारोह आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन बीईओ संगीता मिश्रा और जिला पार्षद सदस्य सुजीत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विद्यालय में बीपीएससी से नव चयनित आठ शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया । आपको बता दें की स्कूल के भवन का पूर्व में ही किया गया था लेकिन उसके बाद से शिक्षक की कमी के कारण वहां कक्षा का संचालन नही होता था। नवचयनित शिक्षकों के आने से अब नियमित रूप से विद्यालय में कक्षा का संचालन किया जाएगा। कक्षा संचालन होने से ग्रामीणों और छात्र छात्राओं में काफी खुशी देखने को मिला। मौके पर नीरेंद्र कुमार सिंह,लक्की सिंह, संदीप पाटील, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।

Post a comment