

बिहार पुलिस मुख्यालय का हर काम ऑनलाइन के माध्यम से हो रहा है, जनता को अब पूरी तरह से लाभ मिलेगा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2024
- Views
बिहार पुलिस को लगातार हाईटेक बनाने के लिए कई तरह के योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम जारी है इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय के द्वारा जन सेवा योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके माध्यम से बिहार पुलिस के द्वारा आमजनों को दी जाने वाली 9 योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। वही लगभग बिहार के 1000 से अधिक थानों को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसमें रेल थाना भी शामिल है। जिसमे त्रिस्तरीय डाटा सेंटर बनाया गया है इस डाटा सेंटर को चलाने के लिए एक पुलिस अवर निरीक्षक तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी हर थानों में तैनात रहेंगे । वही इसमें महिला पुलिस कर्मियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे कि सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन रहेगी और उसे आम जनता भी बिहार पुलिस के साइट पर जाकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र, अनुज्ञप्ति सत्यापन ,किरायदार सत्यापन जैसे तमाम तरीके की सुविधा ऑनलाइन रहेगी।
इस पूरे योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय कल्याण सहायक महानिरीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि बिहार पुलिस के द्वारा मिशन जन सेवा योजना चलाई जा रहा है ।जिसमें नौ योजनाओं का विस्तार करना है जिसके माध्यम से बिहार के लगभग 1000 थानों में त्रिस्तरीय डाटा सेंटर की स्थापना की गई है त्रिस्तरीय मतलब थाना लेवल पर जिला लेवल पर वही मुख्यालय लेवल पर यह डाटा सेंटर काम करेगा। इस डाटा सेंटर में लगभग 3700 पुलिसकर्मी तैनात हैं। जिसमें 2200 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इन सभी को पदस्थापित भी कर दिया गया है, इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों से पुलिस जुड़ सकेगी। इसमें सीसीटीएनएस और अन्य सुविधाओं के माध्यम से इसे डेवलप किया जाएगा। वही जल्द ही बच्चे पुलिस कर्मियों का भी ट्रेनिंग देकर इन्हें जल्द से जल्द तैनात किया जाएगा। पहले भी थानों में एफआईआर , स्टेशन डायरी इन तमाम चीजों को ऑनलाइन प्रक्रिया कर दी गई है जिसका लाभ आम लोगों को मिलने लगा है वही आमजन भी अपनी शिकायत को ऑनलाइन देख सकते हैं। अब इसमें पुलिस से जुड़ी और जनता के तमाम चीजों को ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है।।

Post a comment