पूर्व कुलपति डॉ रामबदन यादव की ईमानदार छवि के सभी लोग कायल थे। : सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर | जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड के  पटसा गांव निवासी शिक्षाविद् सह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ,लालूनगर , मधेपुरा के पूर्व कुलपति डॉ रामबदन यादव के निधन से समस्तीपुर जिला सहित पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।उनके निधन को पूरे शिक्षा जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताते हुए पटसा गांव निवासी पंडित सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा ने कहा की डॉ रामबदन यादव की ईमानदार छवि के सभी लोग कायल थे। उन्होंने आजीवन अपने सेवाकाल के दौरान मधेपुरा विश्वविद्यालय में   कुलपति के पद पर रहते हुए एवम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में रसायनशास्त्र के प्रोफेसर के पद कार्य करते हुए अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया। उनकी सादगी एवम विचार आजकल के चमकदमक की दुनिया के लिए एक मिशाल है । उन्होंने अपने जीवनकाल में अपनी प्रतिभा व मेधा के बल पर समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र जैसे इलाके से चलकर बिहार राज्य के विश्वविद्यालय के कुलपति बनने का सफ़र तय करते हुए पूरे जिला को गौरवान्वित किया । भले ही आज वे हमलोगों के बीच नहीं रहे हैं पर उनकी उपलब्धियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

  

Related Articles

Post a comment