गायघाट में डिप्लोमा इन योग एजुकेशन की हुई परीक्षा


Reporter/Rupesh Kumar


मुज़फ़्फ़रपुर : गायघाट के बेनिबाद संस्थान में हर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा डिप्लोमा इन योग एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन योग एजुकेशन, एनटीटी, पीटीटी, डीवाईएनएस, डीवाईटी का कोर्स कराया जाता है, जिसका फाइनल परीक्षा का आयोजन रविवार से शुरू  हो चुका है. उक्त परीक्षा में कोरोना के पूर्ण नियमों के अनुसार मास्क एवं सेनिटाइजर के साथ लिया गया. परीक्षा में मिथिला योग केंद्र दरभंगा एवं 'योग विद्या केंद्र' मुजफ्फरपुर के योग परीक्षार्थी शामिल हुए.


परीक्षा स्थल पर संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मिथिला योग केंद्र के निदेशक प्रिंस कुमार, मुख्य परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक रेखा देवी, परीक्षक राहुल कुमार, छोटू कुमार, कंचन कुमारी, व सरिता कुमारी की उपस्थिति में परीक्षा का आयोजन किया गया.

  

Related Articles

Post a comment