बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता 75 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।।

गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया को रू० 75,000/- रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।


पटना:-विशेष निगरानी इकाई, पटना ने ADG पंकज कुमार दराद एक्शन मूड में हैं,DIG विकाश कुमार द्वारा एक टीम गठित किया गया और आज दिनाक-03.07.2025 को वि०नि०३० धाना कांड संख्या-13/25 दिनांक 03.07.2025 में श्री गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया को रू० 75,000/- (पचहत्तर हजार रू०) रिश्वत लेते खगड़िया स्थित उनके आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ब्रजेश कुमार, पिता-सत्यनारायण राय, ग्रा०-चतरा, पो०-मानसी, जिला-खगड़िया ने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, मानसी में मानव बल (मजदूर) के पद पर बहाल करने के लिए रु० 75,000/- रिश्वत की मांग की जा रही है।विशेष निगरानी इकाई द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन क्रम में आरोपी गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया द्वारा बोला गया कि जब तक 75,000/- रू० नही दीजिएगा तव तक आपको नियुक्त नहीं किया जाएगा। सत्यापन के बाद राजकुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, विशेष निगरानी इकाई, पटना के नेतृत्व में एक टीम/धावा दल का गठन कर गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया को रू० 75.000/ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अग्रतर कानूनी कारवाई जारी है।।

  

Related Articles

Post a comment