बेगुसराय बरौनी रिफ़ाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी



*बेगुसराय ब्यूरो*

*प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट*


बेगुसराय:- बरौनी रिफ़ाइनरी में 13 से 19 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दिसंबर 14 दिसम्बर को बरौनी रिफाइनरी स्थित सीआईएसएफ यूनिट आईओसी बरौनी के तत्वाधान में सुरक्षा उपकरणो की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमें सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न उपकरणो जिनमें सुरक्षा बलों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियारों, बम निरोधक दस्ता का उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों तथा श्वान दस्ता को प्रदर्शनी के दौरान रिफ़ाइनरी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के देखने के लिए रखा गया। सुरक्षा उपकरणों के प्रदर्शनी का उद्घाटन आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने किया सीआईएसएफ़ की टीम ने विभिन्न प्रकार के बम ट्रैप की जानकारी भी दी। इस अवसर पर  सत्य प्रकाश मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी, महाप्रबंधकगण, पी के प्रधान, उप समादेष्टा सीआईएसएफ,  एस एस सिंह, डीजीएम सुरक्षा, बीटीएमयू और आईओओए के प्रतिनिधिगण, रिफ़ाइनरी के अधिकारी, कर्मचारी एवं सीआईएसएफ जवान उपस्थित थे। प्रदर्शनी के अवसर पर रिफ़ाइनरी के अधिकारियों द्वारा उपकरणों का अवलोकन किया गया और उपकरणों के बारे में जानकारी ली गई। इसके दौरान टाउनशिप की गृहिणियों को  पी के प्रधान, उप समादेष्टा सीआईएसएफ, एस एस सिंह, उप महाप्रबंधक सुरक्षा ने साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में बताया गया। उन्हे साइबर अटैक  के  प्रकार और महत्वपूर्ण डाटा, डिवाइस, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के उपाय के बारे में भी बताया गया। कर्मचारियों, आश्रितों एवं सीआईएसजी के जवानों के लिए नारा एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

  

Related Articles

Post a comment