

गाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार में खेल को लेकर चल रही व्यापक तैयारी युवा हैं तैयार
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Nov-2022
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
बरारी प्रखंड अन्तर्गत बेडमिंटन चैम्पियनशिप सहित अन्य खेल 2O22- 23 को लेकर महात्मागांधी स्टेडियम गुरूबाजार में खिलाड़ी की तैयारी अभी से शुरू है. इस खेल मैदान ने कई खिलाड़ी को उनकी मंजिल तक पहुंचाने तक गाथा काफी लम्बी है.बरिष्ठ बेडमिंटन खिलाड़ी एसबीआई शाखा प्रबंधक मनोज जयसवाल, मोहनलाल सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, राजन खांन आदि जो वर्ष 1977 से इसी ग्राऊण्ड में रात्री एवं प्रातः खेला करते थे. पूर्व थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद , डॉ एन. के. गुप्ता, डॉ. वी. के. ठाकुर, डॉ बी. एन. मिश्रा, तत्तकालीन डीप्टी एस.पी. त्रिवेणीगंज जी.पी.ठाकुर, संजय झा, राव साहब, पूर्णिया के चेतन चौव्हान, अमीत डागा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी का आगाज इस मैदान में होता रहा है. यही कारण है कि बरारी में बैडमिंटन खेल का परचम आज के युवा खिलाड़ी लहरा रहे हैं. बेडमिंटन खिलाड़ी अजय मुनका, साहिल, अनिश, मेहर, गाँधी आदि बताते हैं कि खेल के लिए एम. एल.सी असोक कुमार अग्रवाल ने मैट देने की घोषणा की थी उसे पूरा करने का समय आ गया है उनसे मिलकर कार्य पूरा कराने को टीम मिलेगी,स्थानीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, मीडीया के साथ बैठक कर खेल पर विमर्श किया जायेगा,

Post a comment