

हेमन ट्राॅफी:गेंदबाजों के दम पर पू.चम्पारण विजयी
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Feb-2023
- Views
मोतिहारी।बीसीए के तत्वावधान में सोनपुर रेलवे ग्राउंड में चल रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट(वेस्टर्न जोन) में अपनी गेंदबाजी के दम पर पू.चम्पारण ने प.चम्पारण को 31 रन से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पू.च.की टीम अपने बल्लेबाजो की विफलता के चलते 50 ओवर के मुकाबले में महज 126/10(33.2) रन का स्कोर ही बना पाई।पू.चम्पारण के बल्लेबाज आशुतोष पांडेय ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि आदर्श,सकीबुल व शुभम ने क्रमशः 23,17 व 15 रन की पारी खेली।प.चम्पारण के गेंदबाज राकेश (36/3),हिमांशु(17/2) व लोकेश ने (19/2) विकेट चटकाए। छोटे से लक्ष्य को पीछा करने उतरी प.चम्पारण की टीम पू.चम्पारण के गेंदबाज शुभम कुमार सिन्हा(16/3),मुकेश(33/3),सकीबुल(16/3) व बादल कनौजिया के (2/1) विकेट के सामने 25 ओवर में 95 रन के स्कोर पर सिमट गई।प.चम्पारण के बल्लेबाज कमरान ने 20रन जबकि अभिषेक, विश्वजीत व दिनेश ने क्रमशः 18,11 व 10 रन की पारी खेली। इसकी जानकारी देते उपरांत इसीडीसीए के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि 21 फरवरी को पू.चंपारण का सिवान और 24 फरवरी को गोपालगंज
से मुकाबला होगा।जिसके लिए पू.चम्पारण की टीम को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।वही हेमन ट्राॅफी मुकाबले में पू.चंपारण की पहली जीत पर जिले के क्रिकेट प्रेमियो मे हर्ष व्याप्त है।सब ने टीम को बधाई और शुभकामना दिया है।

Post a comment