बेऊर जेल से चलता था रंगदारी का खेल - मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया खुलासा, रंगदारी नही देना पर मिलती थी जान से मारने की धमकी




मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार 


*मुजफ्फरपुर* : मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगदारी मामले का किया उद्भेदन, जांच में मिले कई अहम सुराग, अपराधी बेऊर जेल से मांगता था रंगदारी और फिर महिला के अकाउंट पर आता था पैसा, दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते दिनों बेला थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकानदार से दो लाख की रंगदारी मांगी गई थी और नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिस डर से व्यापारी ने एक अकाउंट पर कुछ रुपए भी भेजे थे, वही घटना के बाद व्यापारी ने थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस एक टीम का गठन कर इस मामले की जांच पड़ताल के जुट गई, वही इस घटना में पुलिस ने एक महिला को पकड़ा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, दरअसल बेऊर जेल से एक अपराधी कॉल कर रंगदारी मांगता है और रंगदारी का पैसा गिरफ्तार महिला के अकाउंट पर आता है.


इस मामले में एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया की बेऊर जेल में बंद के अपराधी के द्वारा रंगदारी मांगी गई थी, इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, साथ ही बताया गया की अपराधी के द्वारा जेल से ही कई अन्य लोगो से भी रंगदारी मंगाई गई थी जिसका पैसा महिला के अकाउंट में आता था और फिर महिला कैश कर उसे पहुंचाती थी, पुलिस आगे की करवाई में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment