किसान सलाहकारों ने मुजफ्फरपुर जिला में पदस्थापित किसान सलाहकार की हत्या पर जताया आक्रोश।



बिहार सरकार किसान सलाहकारों के लिए  बनाई गई सेवा शर्तों में आकस्मिक मौत पर उचित मुआवजा एवं परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान करें।:- सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा। 




समस्तीपुर (हसनपुर):- जिले के हसनपुर प्रखंड के किसान सलाहकारों ने मुजफ्फरपुर जिले के सदर प्रखंड स्थित शीशो पश्चिमी पंचायत में पदस्थापित किसान सलाहकार अजय कुमार सिंह की नृशंस हत्या पर आक्रोश जताया है। दिवंगत किसान सलाहकार के आत्मा की शांति हेतु प्रखंड के किसान सलाहकारों ने एक शोक सभा का भी आयोजन किया एवं ईश्वर से संकट की इस घड़ी में उनके परिजन को शक्ति व सबलता प्रदान करने की भी प्रार्थना किया। शोकसभा के दौरान प्रखंड के वरिष्ठ किसान सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा  ने बिहार सरकार से मृतक किसान सलाहकार के परिजन को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने के साथ साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दिए जाने की मांग की।साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को अविलंब चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की पुरजोर वकालत किया। इसके अलावा सभी कृषि सलाहकारों ने बिहार सरकार के द्वारा इस प्रकार की आकस्मिक घटना में किसान सलाहकार सेवा शर्त नियमावली में मुआवजा दिए जाने का उचित प्रावधान किए जाने के साथ साथ उनकी सेवा को 60 वर्षों के लिए स्थायी सेवा संवर्ग में शामिल किए जाने की भी बात कही।शोकसभा के दौरान मौके पर सुभाषचंद्र झा,चंद्रशेखर कुमार,अजीत कुमार,आनंद सिंह,संजय कुमार,सुनील सिंह,धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य कृषि सलाहकार मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment