गायघाट में फसल सुरक्षा योजना अंतर्गत किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : सोमवार को गायघाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बेरुआ में कृषि विभाग द्वारा फसल सुरक्षा योजना अंतर्गत किसान पाठशाला का तृतीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ सहायक निदेशक पौधा संरक्षक राधेश्याम गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, मुखिया उषा देवी और पैक्स अध्यक्ष ठाकुर विजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.


सहायक निदेशक पौधा संरक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा फॉल आर्मीवर्म का नियंत्रण बागों में कीट व्याधि का प्रबंधन कैसे करें किसानों के प्रश्नों का जवाब दिए आम लीची के बाग में देखभाल मधुआ किट से बचाव अल्फा सीट का उपयोग फसल में फेरोमेन ट्रैप इत्यादि विषय पर बताया गया.


प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार द्वारा किसानों को नवनीत तकनीकी अपनाने पर बल दिए.


प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा मिट्टी जांच नैनो यूरिया तरल से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा द्वारा दलहन फसल के साथ-साथ जैविक खेती के गुर किसानों को बताया गया.


कृषि समन्वयक विश्वजीत कुमार सक्सेना द्वारा कीट व्याधि की पहचान करना एवं नियंत्रण के उपाय बताए गए.


किसान सलाहकार सुनील कुमार द्वारा खेतों की तैयारी बीज उपचार, फसल सिंचाई ,सही समय पर उर्वरक का प्रयोग इत्यादि विषय के बारे में किसानों को बताया गया किसान एवं किसान सलाहकार के साथ-साथ पदाधिकारियों द्वारा मक्के की फसल आलू सरसों मुर्गी फार्म इत्यादि का निरीक्षण भी किया गया.


मौके पर पंचायत के सम्मानित किसान राहुल सिंह, मनोरंजन सिंह, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपक सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,सुभाष सिंह, चंदन सिंह, गोविंद झा, राधेश्याम ठाकुर तार आनंद सिंह ,चंद्रकांत सिंह, दिव्यांशु कुमार, श्याम सिंह, अनिल सिंह ,ईश्वर सिंह ,मनोज ठाकुर ,धनंजय ठाकुर अमरेन्द सिंह ,किसान सलाहकार सुनील कुमार ,विनोद कुमार ,राजेश कुमार ,संजय पासवान इत्यादि उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment