

पटसा के प्रगतिशील किसान के मक्का के खड़ी फसल में ड्रोन के द्वारा किया गया उर्वरक का छिड़काव।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) :- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पटसा गांव निवासी प्रगतिशील किसान प्रभाषचंद्र झा के मक्का के खड़े फसल में ड्रोन के माध्यम से एनपीके (नाइट्रोजन, पोटाश, फास्फेट) मैग्नीशियम कार्बोनेट का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान के द्वारा यह बताया गया कि इस विधि से ऊर्वरक के छिड़काव में बहुत कम समय लगता है । साथ ही रासायनिक उर्वरक का मिट्टी के स्वास्थ पर बहुत कम प्रतिकूल प्रभाव पड़ने एवं इस विधि से छिड़काव करने से खेती में कम श्रम व कम खर्च भी आने की जानकारी उनके द्वारा दी गई। मौके पर औरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रगतिशील किसान रामकिशोर राय, जगरनाथ झा, सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा, प्रेमचंद्र झा, नवलकिशोर मिश्र,पवन झा, कमलेश्वरी साह, रामचंद्र मुखिया, अमित कुमार झा, धनेश्वर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य किसान मौजूद थे।

Post a comment