

74 आंदोलन के सेनानी, पूर्व मुखिया राजेश्वर गुप्ता का निधन, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जताया शोक
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Aug-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : 74 आंदोलन के सेनानी, प्रखर समाजसेवी एवं दामोदरपुर पंचायत के मुखिया रहे राजेश्वर गुप्ता का रविवार को आसमायीक निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। स्वर्गीय गुप्ता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।
स्वर्गीय गुप्ता का निधन की सूचना मिलते पूर्व मंत्री अजीत कुमार उनके पैतृक आवास दामोदरपुर पहुंचे, जहां उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर श्री कुमार ने कहा की राजेश्वर भाई का संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित था। उन्होंने 74 के आंदोलन में काफी सक्रिय भूमिका निभाया था। वे सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुखिया के रूप में समाज के कमजोर लोगों के लिए हर वक्त तत्पर रहते थे । उनके निधन से समाज समाज को अपूरणीय क्षति हुआ है । हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
स्वर्गीय गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुखिया इंद्र मोहन झा , सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार शर्मा उर्फ टुना, बिट्टू गुप्ता, गणेश कुमार , विजय चौधरी, पिकू जी , पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोर भगत , अमर देव सिंह, पूर्व मुखिया गिरधर पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर पांडे , पैक्स अध्यक्ष रंजीत चौधरी, अजय ठाकुर, साकेत रमन पांडे, शंभू नाथ चौबे, उपेंद्र शाह , मोहम्मद शमी, किशन कुमार चौहान, नागेंद्र पंडित, नागेंद्र गिरी, अरविंद कुमार सिंह, पूर्व सरपंच मनोज सिंह पूर्व प्रमुख मुकेश पांडे आदि प्रमुख हैं।

Post a comment