

सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर होगा एफआईआर. मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर. पूजा समिति बैच के साथ करेंगे निगरानी
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Feb-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक बीडीओ पूरण साह ,सीओ ललन कुमार मंडल ,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे राजीव भारती ने बैठक का संचालन किया. बैठक में पदाधिकारी ने बारी बारी प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत में होने वाली सरस्वती पूजा की विस्तार से जानकारी ली. पूजा समिति द्वारा डीजे साउण्ड बजाने के सवाल पर अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार से डीजे साउण्ड का इस्तेमाल किया गया तो आपको मना करने की जहमत प्रशासन नही उठायेगा बल्कि डीजे साउण्ड मालिक पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बताया गया कि पूजा समिति को हर हाल में लाईसेंस लेना अनिवार्य है. यह भी बताया कि किसी भी पूजा स्थल के समीप सड़क मार्ग में यातायात बाधित ना हो पूजा समिति अपने बोलियन्टर को सक्रिय रखेंगे ताकि प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहुलियत होगी. अपने अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति व जिम्मेदार नागरिक सक्रिय रहें. किसी भी प्रकार की वाद विवाद आदि की सूचना थाना को अविलम्ब दे. बैठक में विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार , कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह , अरविंद कुमार , मुखिया प्रतिनिधि जोहेर आलम , सरपंच सत्येन्द्र कुमार, अमीत यादव , हरजीत सिंह सोडी , जहाँगीर आलम , फिरदौस , परमजीत सिंह , असोक कुमार , चन्द्रमोहन सिह , भाजपा अध्यक्ष मनोरंजन पाल , पुअनि राम कुमर सिंह , रिंकु अग्रवाल सहित पूजा समिति के लोग बैठक में मौजूद रहे.

Post a comment