बेनीबाद में अगलगी : घर जलकर राख, सारा सामना हुआ खाक




मुजफ्फरपुर : बिगड़ते मौसम की वजह से जिले में अगलगी की घटना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेनीबाद थाना क्षेत्र के राघोपुर (हरखौली) पंचायत में एक घर में अचानक से आग लग जाने से घर के साथ साथ घर में रखे सारा सामान भी जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है राघोपुर (हरखौली) पंचायत निवासी रमेश महतो के घर देर रात 11 बजे अचानक आग लग जाने से घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया. वही सूचना के मौके पर पहुंची बेनीबाद थाना की पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. 


बताया गया की घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण एवं संघ स्वयंसेवक खंड संपर्क प्रमुख राजेश कुमार द्वारा थाना ओर अग्निशमन को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन रमेश महतो का बहुत नुकसान हुआ।जिसके क्षतिपूर्ति हेतु थाना और सीओ को आवेदन के माध्यम से उचित मुआवजा देने का आग्रह किया गया.


मौके पर अभिषेक सुमन और राजेश कुमार,सोनू आदि उपस्थित रहे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment