पहले पुलिस की लाठी फिर हिरासत 20 घंटे बाद मिली राहत 12 अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने किया रिहा



पटना के प्रतिबंधित क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन करने पहुंचे अतिथि शिक्षकों को सीएम आवास के पास से हटाने के क्रम में अतिथि शिक्षकों द्वारा विरोध किया गया था जिसके आलोक में जिला प्रशासन ने सख्ती इख्तियार करते हुए बल पूर्वक प्रदर्शन कर रहे अतिथि प्रदर्शकारी शिक्षकों को हटाया जिस दरम्यान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मद्देनजर लगभग 12 अतिथि शिक्षकों को कोतवाली थाने की  पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें थाने लाई थी जिसकी रिहाई को लेकर पालीगंज विधायक संदीप सौरभ पटना के कोतवाली थाना पहुंच अतिथि शिक्षकों का हालचाल जाना वही इसका विरोध करते हुए कहा कि ये सरकार तानाशाही कर रही  है, पुलिस ने शिक्षकों के साथ मारपीट किया।हालाकि विधायक संदीप सौरव ने DIG सह SSP राजीव मिश्रा से बात की वही कोतवाली DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद से भी बात किए,इन शिक्षकों को छोड़ने की मांग की वही SSP और DSP ने आश्वासन आश्वासन दिया।फिलहाल इस मामले में कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि धरना प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपनी मांगों और बातों को रखने के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल बनाया गया है।प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी तरह के विधि व्यवस्था को क्षति पहुंचाना ये उचित नहीं है लिहाजा इसका विरोध करने पर प्रदर्शन में शामिल 12 अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने लाई है फिलहाल इन्हे 41 के नोटिस के तहत बॉन्ड डाउन कर छोड़ा जा रहा है लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने कहा कि सभी अतिथि शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे ऐसी गलती नहीं करने का वादा किया है।।

  

Related Articles

Post a comment