आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर से पांच कुख्यात बंदी को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर भेज दिया गया।।



पटना राजधानी से बड़ी खबर है आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर से पांच कुख्यात बंदी को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर जेल भेज दिया गया है। इन सबों पर प्रशासनिक कार्यों में असहयोग व जेल मैनुअल का उल्लंघन करने का आरोप था। जेल के अंदर अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई थी। इन बंदियों पर विभिन्न थानों में लगभग दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को भागलपुर भेजा गया। इन सभी बंदियों के खिलाफ राज्य के बाहर भी अपराधिक मामला दर्ज है वही आपको बता दे कि पटना  जिले के नौबतपुर,विक्रम समेत अन्य पुलिस थानों में हत्या समेत अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं।आपको बता दे की आदर्श केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार कड़क मिजाज वाले पदाधिकारी जाने जाते हैं । और उन्होंने जेल में प्रशासन को सहयोग नहीं करने व जेल सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने की  सूचना  पर यह कार्रवाई की। भागलपुर के शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में भेजे जाने वालों में  महेश सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार पर नौबतपुर, विक्रम थाने में  केस दर्ज है। जबकि अंतरराज्यीय कुख्यात मानिक उर्फ बबुआ उर्फ आदित्य उर्फ मानिक सिंह पर नौबतपुर , विक्रम, बिहटा, बिष्टुपुर, कोतवाली बाढ़, फुलवारी शरीफ समेत झारखंड के देवघर थाने में  मामले दर्ज हैं। वही राणा रणविजय सिंह उर्फ बबलू ,वही मुन्ना सिंह एवं छोटू उर्फ प्रिंस कुमार पर भी कई मामले दर्ज हैं। इन चारों कुख्यात को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर भेजा गया है । इन सभी बंदियों के खिलाफ  कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं। सभी के विरुद्ध जेल के अंदर सुरक्षा जैसे गंभीर प्रशासनिक मामलों में बाधा उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है।।

  

Related Articles

Post a comment