

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में नाव हादसा में पांच व्यक्ति की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Sep-2023
- Views
दरभंगा : जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के झझरा हाट आने के क्रम में नाव पलटने से नाव पर सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार झझरा में बुधबार को हाट लगता है, इसी वजह से नाव पर सवार होकर अक्सर लोग हाट करने आते हैं। बुधवार को अचानक आँधी आने से झझरा चौर में नाव पलट गई जिसमें 5 व्यक्ति की मौत हो गई है । स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान स्वर्गीय महावीर यादव के पत्नी जगतारिणी देवी, राम प्रसाद मुखिया की पत्नी फुलपरी देवी, लक्ष्मी कुमारी पिता रामशंकर यादव, सोनाली कुमारी पिता राजकिशोर यादव और सोनिया कुमारी पिता बालेश्वर राम के रूप में किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी अंचल अधिकारी शिवम श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं।

Post a comment